छतीसगढताजा ख़बरेंबलौदाबाजार

*ग्राम पंचायत खैरी में मनाया हर्षोल्लास के साथ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती*

 

बोधिसत्व, विश्वरत्न,महामानव, संविधान निर्माता कानुन के ज्ञाता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती पलारी ब्लाक जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत खैरी में ग्रामवासियों द्वारा भव्य तरीके से ग्राम में पैदल भ्रमण कर बाबासाहेब की छायाचित्र व भारत का संविधान तथा हाथों में नीले झंड़े , के साथ भ्रमण कर शिक्षा, समानता, अधिकार, के प्रति जागरूक संदेश देते हुए ग्राम की महिला-पुरुष, युवा, बुजुर्ग ने संविधान की रक्षा करने कि तथा गांव में शिक्षा को हर ग़रीब बच्चों को उनकी अहमियत एवं संविधान से मिले अधिकारों को ग्राम के समस्त नागरिकों को बताने का संकल्प लिया ग्राम पंचायत खैरी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 135वी जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत खैरी चित्रेखा लक्ष्मीनारायण घृतलहरे सरपंच ,रामायण डहरिया उपसरपंच , दुबेचंद टंडन पुर्व सरपंच ,मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष -बलौदाबाजार भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़, पुर्व जनपद सदस्य लेखराम गनहरे, श्यामलाल घृतलहरे,रामप्रसाद टंडन कोटवार, सुमेर सिंग,महिला समूह के कार्यकर्ता , व पंच वेदव्यास कोसले, फाल्गुन बाई,ज्योति टिकेश्वर कोसले,नरेंद्र घृतलहरे , इंदरमन गायकवाड़ व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close