छतीसगढराजनीतिरायगढ़

दीनानाथ खुंटे की ललकार, भूपेश हमें भी करो गिरफ्तार * कांग्रेसी टूलकिट मामला उजागर होने के बाद भाजपा नेताओं पर एफ आई आर के विरोध में धरना सम्पन्न * शोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

जिला संवाददाता मोहन लहरें

सारंगढ़: टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठा एफ आई आर लिखने के विरोध में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता अपने घर के सामने धरना दिए इस दौरान अनेक नेताओ ने फेसबुक पर लाइव प्रदर्शन भी किया है, इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला रायपुर शहर दीनानाथ खुंटे ने कहा कि टूलकिट कांग्रेस का गुप्त दस्तावेज है जिसे वर्तमान के डिजिटल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया के माध्यम से हाल के सभी आंदोलनों में खासकर अभी मोदी जी की सरकार को बदनाम करने के लिए किए गए किसान आंदोलन हो या शाहिनबाग आंदोलन सभी में इस प्रकार के टूल किट का प्रयोग किया गया है इसके तहत कांग्रेस और तमाम भाजपा विरोधी समूह गुप्त रणनीति बनाकर मोदी जी को बदनाम करने के लिए देशद्रोही गतिविधियां संचालित कर रहे हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. श्री खूटे ने कहा कि कांग्रेस ने टूलकिट एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को भेजकर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने और देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रच रहे हैं उस टूल किट का खुलासा कल परसों हुआ है हाल के महीनों में आपने देखा होगा सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है उनमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज टूलकिट का हिस्सा साबित हुआ है. भाजपा नेता खुंटे ने टूलकिट के बारे में बताया कि कांग्रेस के सांसद सौम्या वर्मा के द्वारा तैयार गुप्त दस्तावेज कांग्रेस के नेताओ के इशारे पर बनाया गया है और इसमें मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण बनाने और कोविड के खिलाफ भारत की जंग को कमजोर करने विश्व पटल पर उभरते भारत की छवि खराब करने की नीयत से तैयार की गई थी जो अब देश के सामने उजागर हो गई है इससे कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा नेताओं के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर रही है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है. इस अवसर पर भाजपा नेता टिकानाथ मनहर, यादराम महिलाने, मकरध्वज चौहान, एवं चंद्रशेखर खुंटे शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
Close