
एंकर- बेलगहना के बिटकुली ग्राम पंचायत और आसपास के ग्रामीणों ने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर का आत्मीय स्वागत किया.. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था.. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धान खरीदी पूर्ण होने की खुशी में मांदर की थाप और पटाखों की आवाज से अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर का स्वागत किया.. बिलासपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित बिटकुली ग्राम पंचायत में नवीन समिति की स्थापना की गई है.. सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय और स्थानीय नेता संदीप शुक्ला समेत बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि और नेताओं ने अपनी अपनी विचार मंच पर रखें इसके साथ ही बैजनाथ चंद्राकर ने बेलगहना में नए ब्रांच खोले जाने के विषय में कोशिश की जाने की बात कही.. बता दें कि.. विगत 31 जनवरी को धान खरीदी खत्म हो चुकी है जिसके बाद अभी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर लगातार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है.. और खरीदी के बाद अब उठाओ को लेकर आने वाली समस्याओं का निदान भी कर रहे हैं..