
ओवरब्रिज ठेकेदार की लापरवाही से आज एक रोजगार सहयक़ी की जान पर आफत आ गई जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें किसी प्रकार से दिशा सूचक बोर्ड नही लगाया गया है काम करते समय जिसके कारण बड़ी बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लगा रहता है आज उसी कारण मक्का से भरा हुआ स्वराज मजदा के ड्राइवर ने गाड़ी पीछे करते हुए पीछे में खड़ी स्कूटी सवार को 20 फीट तक घसीटते हुए पीछे ले गया। मामला
मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर के रेलवे फाटक बन्द होने से वाहनों की लंबी कतार लगा हुआ था तभी सामने खड़ी मेटाडोर वाहन क्रमांक cg10 AH 9182 की चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे करते हुए पिछे खड़ी स्कूटी में भदौरा के रोजगार सहायिका रानू राठौर को अपने चपेट में ले लिया इस दुर्घटना में रोजगार सहायिका के पैर और हाथ मे गहरी चोट आई है बेलटुकरी के सरपंच कल्लू सिंह की मदद से ग्रामीणों ने मेटाडोर चालक को पकड़ कर रखा और मस्तूरी पुलिस और 112 का
इंतजार करते रहे ग्रामीणों ने एक निजी वाहन से पास में जयरामनगर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए
रोजगार सहायिका जयरामनगर होते हुए मस्तूरी जनपद की ओर अपने काम पर जा रही थी मेटाडोर की ठोकर मारने से स्कूटी सीधे अंदर घुस गया जिसमें रोजगार सहायिका को गम्भीर चोटें आई है और स्कूटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।