
बिलासपुर – दोस्त के साथ मारपीट की शिकायत करने गया युवक साथियों के साथ चोरी के माल समेत पकड़ा गया है। बेलगहना पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर न्यायालय में पेश किया है। मामला बेलगहना चौकी का है। शहर के डबरीपारा में रहने वाला मुकेश सिंह शनिवार को अपने साथियों के साथ अमरकंटक घूमने जा रहा था। इस दौरान बाइक सुमित जायसवाल चला रहा था। बेलगहना के पास तीनों अनियंत्रित बाइक से गिर गए।
इस पर मुकेश ने अपने साथी सुमित को एक तमाचा मार दिया। मार खाने के बाद सुमित अपने साथियों को छोड़कर बाइक में अकेले टेंगनमाड़ा आ गया। वहीं, उसके दोस्त पैदल टेंगनमाड़ा पहुंचे। यहां सुमित ने अपने साथियों के साथ मुकेश और गोलू की पिटाई कर दी। मुकेश इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस को मुकेश पर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने बताया वे चोरी की बाइक में घूमने निकले थे। साथ ही सिविल लाइन क्षेत्र में और चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।