अपराधछतीसगढबिलासपुरमस्तूरी

मस्तूरी पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बेचने वाले कोचियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रह है

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ बिक्री करने वाले पर प्रतिबंध लगाने व कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक अजाक बिलासपुर श्री मोदी सूष्टि चंद्राकर के निर्देशन में दिनांक 22/07/2021 को थाना प्रभारी मस्तूरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति बैठकर एक काले रंग के बैग में देशी महुआ फुल हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब शिकारी डेरा जिला जांजगीर से ग्राम पेंड्री थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर की ओर परिवहन करते आ रहे हैं सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपियों ने अवैध रूप से लाभ कमाने के लिए शराब बिक्री हेतु परिवहन करना बताया आरोपियों के कब्जे से 1.08 लीटर महुआ शराब कीमत 1600रुपए! 2.एक मो.सा पैसन प्रो क्रमांक सीजी 0 4 डीपी 3119 जब्ती कर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय जेएमएफसी बिलासपुर में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी एसपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्र.आर 868 सुबध सिदार आर. मुकेश चंद्रप्रकाश लहरे सुखदेव माण्डें शशिकरण कुर्रे एवं लोकेंद्र पैकरा का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
Close