
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में कल रात हाईवे ने सड़क के पास दुकान में खड़ी 6 बाईक को कुचल दिया और मौके पर ही ड्राइवर हाईवा को छोड़कर फरार हो गया हाईवा रेत से भरा हुआ था जोंधरा क्षेत्र से लगातार हाईवा रेत भरकर आते हैं फिर रात रेत की गाड़ी चलती है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है एवं एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा रहता है आज कल लगातार जोंधरा में रेत से भरी गाड़ी एक्सीडेंट हो रहे हैं जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं!